सब जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता : बरेली मंडल को हराकर लखनऊ मंडल ने जीता खिताब

WhatsApp Channel Join Now
सब जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता : बरेली मंडल को हराकर लखनऊ मंडल ने जीता खिताब


लखनऊ, 10 नवम्बर (हि.स.)। लखनऊ मंडल ने अमेठी में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश खेल विभाग व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से गत 6 से 9 नवंबर तक अमेठी के डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में पिछले संस्करण की उपविजेता लखनऊ मंडल ने बरेली मंडल को 27-24 गोल से हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश कुमार मिश्र (अपर जिलाधिकारी-न्यायिक, अमेठी) सहित उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संगठनात्मक सचिव अमित पाण्डेय व संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ विजेता व उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

दूसरी ओर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने भी विजेता लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लखनऊ मंडल के टीम कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) की भी सराहना की। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में लखनऊ मंडल ने अयोध्या मंडल को 25-20 से और बरेली मंडल ने वाराणसी मंडल को 17-16 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

Share this story