उप्र रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष बनीं विधायक रानी पक्षालिका
-भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा बने मुख्य संरक्षक
लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की रविवार को आमसभा की बैठक में हुए चुनावों में भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है। रविवार को होटल गोल्डन ट्यूलिप में हुए चुनावों में राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा पुन: मुख्य संरक्षक के पद पर चुने गए, जबकि सचिव के पद पर सुधीर शर्मा पुन: निर्वाचित हुए हैं। कोषाध्यक्ष के पद पर कविता अग्रवाल को चुना गया। चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) बने।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक एसके तिवारी (ओएसडी), उत्तर प्रदेश खेल विभाग के पर्यवेक्षक अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) व रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक केके. सिंह की निगरानी में हुए इन चुनावों में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ। चुनाव के बाद रिटर्निंग आफिसर रविन कपूर व सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश तिवारी (एडवोकेट हाईकोर्ट) ने परिणामों की घोषणा की। इसके साथ श्रीमती रेणुका मिश्रा (आईपीएस) चेयरमैन के पद पर बनीं।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी
मुख्य संरक्षक : डाॅ. दिनेश शर्मा (राज्यसभा सांसद)
अध्यक्ष : रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए)
उपाध्यक्ष : हीरालाल यादव, राना राहुल सिंह
सचिव : सुधीर शर्मा
कोषाध्यक्ष : कविता अग्रवाल
संयुक्त सचिव : राजन निषाद, संदीप अरोरा
कार्यकारिणी सदस्य : जागृति गुप्ता, अजय भदौरिया, सुमन चौधरी, अखिलेश सिंह, निशांत जायसवाल
चेयरमैन : रेणुका मिश्रा (आईपीएस)
चेयरमैन चयन समिति : आदित्य मिश्रा (आईपीएस)
तकनीकी सचिव : एसएम भट्ट, राज शर्मा-सहायक
आईटी सलाहकार : डाॅ. आलोक सोती, अक्षत
विधिक सलाहकार : पारितोष शर्मा- एडवोकेट
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।