राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल प्रतियोगिता में उप्र बना विजेता, खेल प्रेमियों में खुशी
लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित अंडर-17 बालकों की राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 3-2 से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया। उत्तर प्रदेश के सेंटर ब्लॉकर मोहम्मद सलमान को बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया। इस उपलब्धि पर प्रदेश के खिलाड़ी खुशी से झुम उठे। उप्र ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय सहित खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई दी है।
इसके पूर्व लीग के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने सीआईएससीई को 2-0, राजस्थान को 2-1 व तेलंगाना को 2-0 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-0 से, क्वार्टर फाइनल में मणिपुर को 3-0 से और सेमीफाइनल में मेजबान जम्मू कश्मीर को 3-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई।
फाइनल के पहले दोनों सेट राजस्थान की टीम जीत चुकी थी। उसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर राजस्थान को 3 - 2 हराकर विजय प्राप्त की। उत्तर प्रदेश स्कूली वालीबाल टीम की इस उपलब्धि पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश डा. महेंद्र देव, प्राचार्य डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान भगवती सिंह के साथ शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।