यूएसपीएल: तीसरे दिन मैरीलैंड मेवरिक्स, एनजे टाइटन्स और कैरोलिना ईगल्स ने दर्ज की जीत

WhatsApp Channel Join Now
यूएसपीएल: तीसरे दिन मैरीलैंड मेवरिक्स, एनजे टाइटन्स और कैरोलिना ईगल्स ने दर्ज की जीत


फ्लोरिडा, 25 नवंबर (हि.स.)। यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) सीजन 3 के तीसरे दिन मैरीलैंड मेवरिक्स, न्यू जर्सी टाइटन्स और कैरोलिना ईगल्स ने सोमवार को अपने- अपने मैचों में जीत दर्ज की।

तीसरे दिन के पहले मैच में मैरीलैंड मेवरिक्स ने न्यूयॉर्क काउबॉयज़ पर 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मैरीलैंड मेवरिक्स ने सुजीत नायक के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 169/5 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में तजिंदर सिंह और मैथ्यू ट्रॉम्प के अर्धशतकों के बावजूद भी न्यूयॉर्क काउबॉय हार से बच नहीं पाए और 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना सके। सुजीत नायक को उनकी साहसिक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में न्यू जर्सी टाइटंस ने कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स को 7 विकेट से हरा दिया। जिया उल हक मुहम्मद के शानदार चार विकेट की बदौलत कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स को 125/9 के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

126 रनों का पीछा करते हुए टाइटंस ने 33 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जिया उल हक मुहम्मद की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

दिन के आखिरी गेम में कैरोलिना ईगल्स ने 6 विकेट से जीत के साथ अटलांटा ब्लैककैप्स को शिकस्त दी। 15 वर्षीय प्रतिभाशाली उत्कर्ष श्रीवास्तव के तीन विकेट की बदौलत अटलांटा ब्लैककैप्स को मात्र 117/9 पर रोक दिया गया। कैरोलिना ईगल्स ने शायन जहांगीर के साथ अच्छी शुरुआत की और गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केवल 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया, जिसमें छक्कों की हैट्रिक भी शामिल थी।

कैरोलिना ईगल्स ने केवल 12.1 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। शायन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यूएसपीएल सीज़न 3 में लगातार शीर्ष स्तरीय क्रिकेट का प्रदर्शन जारी है। सभी छह टीमें कैरोलिना ईगल्स, अटलांटा ब्लैककैप्स, कैलिफ़ोर्निया गोल्डन ईगल्स, मैरीलैंड मावेरिक्स, न्यू जर्सी टाइटन्स और न्यूयॉर्क काउबॉयज़ खिताब के लिए अपना शत प्रतिशत देने में लगी हुई हैं।

तीसरे दिन के अंत तक जहां मैरीलैंड मेवरिक्स, न्यू जर्सी टाइटन्स, कैरोलिना ईगल्स और कैलिफ़ोर्निया गोल्डन ईगल्स अंकतालिका में 4-4 अंकों के साथ बराबरी पर हैं तो वहीं न्यूयॉर्क काउबॉयज़ और अटलांटा ब्लैककैप्स ने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story