यूएसपीएल: न्यूयॉर्क काउबॉयज़, न्यू जर्सी टाइटन्स, मैरीलैंड मेवरिक्स और कैरोलिना ईगल्स प्लेऑफ्स में
फ्लोरिडा, 29 नवंबर (हि.स.)। फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में चल रही यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में न्यूयॉर्क काउबॉयज़ ने हैरतअंगेज वापसी करते हुए प्लेऑफ़ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। पहले तीन मैच हारने और चौथा मैच मामूली अंतर से जीतने के बाद न्यूयॉर्क काउबॉयज़ को कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स के खिलाफ अपने पांचवें मैच में एक निश्चित रनरेट के साथ जीत की आवश्यकता थी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन ईगल्स ने उन्मुक्त चंद की 60 गेंदों में 73 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए। 146 रनों का पीछा करने उतरी काउबॉयज शुरू में संघर्ष करती नजर आई, लेकिन दिलप्रीत बाजवा की 19 गेंदों पर 49 रन और तजिंदर सिंह के 18 गेंदों पर 36 रन ने उन्हें पुनर्जीवित कर दिया। न्यूयॉर्क काउबॉय को किसी भी सूरत में 14 ओवर से पहले इस लक्ष्य को हासिल करना था। जेडन रॉबर्ट्स की 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 28 रन की नाबाद पारी ने 40 गेंद शेष रहते काउबॉयज की जीत पक्की कर दी। दिलप्रीत बाजवा की विस्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
इस जीत ने काउबॉयज़ को न्यू जर्सी टाइटन्स, मैरीलैंड मेवरिक्स और कैरोलिना ईगल्स के साथ प्लेऑफ़ में पहुंचा दिया। न्यू जर्सी टाइटंस और मैरीलैंड मेवरिक्स पहले और दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। वहीं कैरोलिना ईगल्स और काउबॉयज ने बेहतर नेट रन रेट के साथ शेष स्थानों पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
इससे पहले दिन में मैरीलैंड मेवरिक्स ने एक बड़े मुकाबले में न्यू जर्सी टाइटंस को 23 रन से हराया। भास्कर यादराम की सही समय पर खेली गई 23 गेंदों में 45 रन की आतिशी पारी ने मेवरिक्स को 159 रनों तक पहुंचने में मदद की। जवाब में जोशुआ जेम्स के 23 गेंदों पर 42 रन के साहसिक प्रयास के बावजूद टाइटंस 6 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। भास्कर यादराम की इस यादगार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कैलिफ़ोर्निया गोल्डन ईगल्स और अटलांटा ब्लैककैप्स ने अंकतालिका में सबसे नीचे रहते हुए अपने अभियान की समाप्ति की।
अब प्लेऑफ मुकाबलों में न्यू जर्सी टाइटन्स का मुकाबला मैरीलैंड मेवरिक्स से तो वहीं शनिवार को कैरोलिना ईगल्स और न्यूयॉर्क काउबॉय एक दूसरे के सामने नजर आएंगी। फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।