दर्शकों को कोहरे के कारण रद्द हुए भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के टिकट के पैसे मिलेंगे वापस, यूपीसीए ने की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now


लखनऊ, 18 दिसंबर (हि.स.)।

घने कोहरे और अत्यधिक कम दृश्यता के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने दर्शकों को टिकट के पैसे रिफंड करने की घोषणा की है।

यूपीसीए ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदने वाले दर्शकों को टिकट की पूरी राशि स्वतः उनके मूल भुगतान माध्यम में वापस की जाएगी। रिफंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। दर्शकों से अपने ईमेल पर नजर बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।

बयान में आगे कहा गया कि ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 स्थित बॉक्स ऑफिस से रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मूल टिकट, सरकारी पहचान पत्र की प्रति, बैंक विवरण और रिफंड फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद रिफंड की राशि सीधे दर्शकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए उनके धैर्य और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story