सब जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता में उप्र ने चार स्वर्ण सहित जीते 13 पदक

सब जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता में उप्र ने चार स्वर्ण सहित जीते 13 पदक
WhatsApp Channel Join Now
सब जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता में उप्र ने चार स्वर्ण सहित जीते 13 पदक


लखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 23वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, तीन रजत व छह कांस्य पदक अपने नाम किए। जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने ताओलु श्रेणी में द्वितीय उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हए लखनऊ के अथर्व सक्सेना ने बालक ताओलु श्रेणी में दाओशू और गुंशू में दोहरे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया।

चैंपियनशिप में बालक सांडा श्रेणी में मेरठ के शौर्य ने 48 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। मेरठ के कार्तिक ने 21 किग्रा में, गाजियाबाद के दीपक कुमार ने 42 किग्रा में व गौतमबुद्ध नगर के मयंक रोसा ने 45 किग्रा में रजत पदक जीते। मेरठ के दीपांशु को 60 किग्रा में कांस्य पदक मिला। दूसरी ओर बालिका सांडा श्रेणी में मेरठ की माही चौधरी ने 36 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक विजेताओं में गौतमबुद्ध नगर की आराध्या ने 30 किग्रा में, श्रेया ने 39 किग्रा में व प्रतिभा (गौतमबुद्ध नगर) ने 52 किग्रा में रहे। इसके अलावा जौनपुर की आर्या यादव को 33 किग्रा में व बागपत की देवनंदनी को 45 किग्रा में कांस्य पदक मिला।

उत्तर प्रदेश टीम के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश वूशु एसोसियेशन के महा सचिव मनीष कक्कड़ ने खिलाड़ियों सहित टीम कोच मनोज गुप्ता, अमित रोसा एवं टीम मैनेजर प्रवीन कुमार व डिम्पी तिवारी को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story