यूएन वूमेन ने जनरेशन इक्वेलिटी सहयोगी के रूप में यूपी वारियर्स को दी मान्यता
बेंगलुरु, 29 फ़रवरी (हि.स.)। कैपरी स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम यूपी वारियर्स को यूएन वूमेन द्वारा 'जनरेशन इक्वेलिटी सहयोगी' के रूप में मान्यता दी गई है।
लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित संयुक्त राष्ट्र इकाई, यूएन वूमेन ने यूपी वारियर्स को 'पीढ़ी समानता सहयोगी' के रूप में स्वीकार किया है।
यूपी वारियर्स, अन्य जेनरेशन इक्वेलिटी सहयोगियों में शामिल होने वाली एकमात्र खेल इकाई होगी, जिसे लिंग-समान दुनिया में चैंपियन बनने के लिए यूएन वूमेन द्वारा चुना गया है।
क्रिकेट टीम के साथ यूएन वूमेन की साझेदारी खेलों में समानता की वकालत करने पर केंद्रित होगी, जिसमें महिला एथलीटों द्वारा सामना की जाने वाली रूढ़िवादिता को संबोधित करना भी शामिल है।
यूएन वूमेन की प्रतिनिधि सुसान फर्ग्यूसन ने कहा, “खेल महिला सशक्तीकरण का एक शक्तिशाली उपकरण है। मैं खेलों में हमारे पहले 'जनरेशन इक्वेलिटी सहयोगी' के रूप में यूपी वारियर्स का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। यह साझेदारी खेलों में लैंगिक मानदंडों और रूढ़िवादिता को चुनौती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और लैंगिक-समान दुनिया की वकालत करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”
यूपी वारियर्स क्रिकेट की शक्ति का लाभ उठाकर लड़कियों को अपने सपनों और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने, लैंगिक मानदंडों और रूढ़िवादिता को चुनौती देने और अपने समुदायों में बदलाव का एजेंट बनने के लिए प्रेरित करेगा। टीम यूएन वूमेन के लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिनों के सक्रियता अभियान #अबकोईबहानानहीं का हिस्सा थी।
कैपरी स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिशा शर्मा ने कहा, “यूपी वारियर्स उत्तर प्रदेश और उसके बाहर शिक्षा, सीखने और विकास और मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता में केंद्रित हस्तक्षेपों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में आने वाली बाधाओं को सक्रिय रूप से संबोधित कर रहा है। हम अपनी पहल के प्रभाव को बढ़ाने और बदलाव के लिए इस मंच का उपयोग करने के लिए यूएन वूमेन के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं। हमारा ध्यान मैदान पर और उसके बाहर अपनी छाप छोड़ने पर है।
यूपी वारियर्स शुक्रवार, 1 मार्च, 2024 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल 2024 के अगले मैच में गुजरात जायंट्स का सामना करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।