सुभाष राय के नाबाद अर्धशतक की बदौलत विद्या भास्कर एकादश जीता

WhatsApp Channel Join Now
सुभाष राय के नाबाद अर्धशतक की बदौलत विद्या भास्कर एकादश जीता


सुभाष राय के नाबाद अर्धशतक की बदौलत विद्या भास्कर एकादश जीता


—38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता

वाराणसी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मैन आफ द मैच सुभाष राय के शानदार नाबाद अर्धशतक की बदौलत (34 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन) विद्या भास्कर एकादश ने 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पराड़कर एकादश को पांच विकेट से हरा दिया। बुधवार को सिगरा स्थित डा.सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाए। प्रशांत ने नाबाद 91, सुरेन्द्र तिवारी ने नाबाद 37 रन बनाए। विद्या भास्कर एकादश की तरफ से अभिषेक सिंह ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

ओम प्रकाश सिंह ने 20, अभिषेक सिंह ने 18, विनय शंकर सिंह ने 10, सुब्रतो मुखर्जी ने 12, सुभाष राय ने नाबाद 54 और राज कुमार ने नाबाद 11 रन बनाए। पराड़कर एकादश की तरफ से धवल चौरसिया ने तीन, दीनबंधु राय और पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिया। मनोहर और राजेश पटेल अंपायर और नंद किशोर स्कोरर रहे।

इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी डा. अरविंद सिंह ने किया। इस मौके पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, सुभाष सिंह,डॉ. अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, रतन सिंह, आशीष बागची आदि की मौजूदगी रही। गुरूवार को मैच हृदय प्रकाश एकादश बनाम लालजी एकादश के बीच पूर्वाह्न 10.30 बजे से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story