नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, हर अंक के लिए दिखी जद्दोजहद
— खिलाड़ियों के जज्बे ने जीता दिल,मैदान पर 'महाकुंभ'
वाराणसी,5 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। देशभर की दिग्गज टीमों के बीच हो रही इस जंग और खिलाड़ियों की दमखम देख खेल प्रेमी भी पूरे उत्साह के साथ उनका हौसला बढ़ाते रहे।
मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच हर अंक के लिए कड़ी जद्दोजहद दिखी। तकनीकी कौशल, ऊंचे जंप और सटीक स्मैश के साथ यह प्रतियोगिता अब अपने चरम पर पहुंच गई है। पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच हुआ मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जिसमें हिमाचल ने 3-1 से जीत दर्ज की। वहीं, महिला वर्ग में महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने एकतरफा मुकाबले जीतकर अपनी लय बरकरार रखी। चैंपियनशिप के दूसरे दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र जैसी दिग्गज टीमों ने अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतकर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।
—हिमाचल और बंगाल के बीच कांटे की टक्कर
पुरुष वर्ग के सबसे रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि अधिकांश अन्य मैचों में पसंदीदा टीमों का दबदबा रहा। चैंपियनशिप के सबसे कड़े मुकाबलों में से एक सर्विसेज और पंजाब के बीच हुआ। सर्विसेज ने अपनी आक्रामकता और बेहतर तालमेल के दम पर पंजाब की मजबूत चुनौती को 3-2(23-25,25-16,26-28,25-19,15-10) से से पार किया। सर्विसेज के सटीक सर्विस और स्मैश के सामने पंजाब का डिफेंस बेअसर साबित हुआ।
— कश्मीर से कन्याकुमारी तक की शीर्ष टीमें मैदान में
दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को और असम ने पुदुचेरी को हराकर अपनी दावेदारी को और मजबूती दी। दूसरे दिन ही दिल्ली के भाजपा सांसद भोजपुरी गायक सांसद मनोज तिवारी भी खेल स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में मनोज तिवारी ने सर्विसेज और पंजाब की टीम से परिचय प्राप्त किया । इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुके देकर मनोज तिवारी का स्वागत किया । मनोज तिवारी ने कहा कि देश की मिट्टी में छिपे इस हुनर से ही भविष्य के ओलंपिक सितारे निकलेंगे।
— पांच जनवरी के मुख्य मैच का परिणाम
पुरुष वर्ग : दिल्ली ने लद्दाख को 3-0 से रौंदा (25-10, 25-11, 25-07)
केरल ने दमन एवं दीव को 3-0 से हराया (25-05, 25-07, 25-11)
उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 3-0 से मात दी (25-15, 25-19, 25-09)
हिमाचल प्रदेश ने प. बंगाल को 3-1 से हराया (25-21, 11-25, 25-18, 25-21)
महाराष्ट्र ने मणिपुर को 3-0 से पराजित किया (25-20, 25-20, 25-13)
छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 3-0 से हराया (25-21, 25-17, 25-22)
असम ने पुदुचेरी को 3-0 से हराया (25-14, 27-25, 19-25, 25-21)
—महिला वर्ग
महाराष्ट्र ने झारखंड को 3-0 से हराया (25-04, 25-08, 25-07)
दिल्ली ने बिहार को 3-0 से मात दी (25-13, 25-18, 25-20)
तमिलनाडु ने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराया (25-06, 25-06, 25-04)
मध्य प्रदेश ने लद्दाख को 3-0 से पराजित किया (25-11, 25-03, 25-07)
गुजरात ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया (25-19, 25-06, 25-20)
आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 3-0 से हराया (25-18, 25-16, 25-22)
पुरुष वर्ग में सर्विसेज ने पंजाब को 3-2(23-25,25-16,26-28,25-19,15-10) से हराया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

