ताइक्वांडो : लखनऊ के यशवी, बरेली की अनिका व सिद्धार्थनगर की कृषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
ताइक्वांडो : लखनऊ के यशवी, बरेली की अनिका व सिद्धार्थनगर की कृषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण


लखनऊ, 10 जुलाई (हि. स.)। यशवी मिश्रा, भाविक विनायक, नमन जैन व

आशुतोष वर्मा ने 11वीं पीवी किड्स, फ्रेशर्स एवं स्पेशल पूमसे उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के

पहले दिन बेहतर तकनीक के सहारे अपने-अपने वर्गो में मेजबान लखनऊ के लिए स्वर्ण पदक

जीते। वहीं बालिका वर्ग में सिद्धार्थनगर की कृषा मिश्रा ने स्वर्ण जीते। जूनियर बालिका में बरेली की अनिका वर्मा ने स्वर्ण जीते।

उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में

लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय

हाल में आयोजित प्रतियोगिता के फ्रेशर सब जूनियर बालिका वर्ग में लखनऊ की

यशवी मिश्रा ने स्वर्ण, चंदौली की नित्या निधि ने रजत व लखनऊ की सान्वी तिवारी ने कांस्य पदक जीता।

अन्य मुकाबलों में बालक पीवी ग्रुप में लखनऊ के भाविक

विनायक ने स्वर्ण, आरव कुमार ने रजत व अथर्व ने कांस्य पदक जीता। फ्रेशर सब जूनियर बालक

वर्ग में रायबरेली के कार्तिक सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ के कार्तिक भारती ने रजत व कुशीनगर

के सूर्यांश जायसवाल ने कांस्य पदक जीता।

पीवी बालक पूमसे में लखनऊ के नमन जैन ने स्वर्ण व

पीवी बालिका पूमसे में सिद्धार्थनगर की कृषा मिश्रा ने स्वर्ण जीते। इसके अलावा

फ्रेशर सब जूनियर बालिका पूमसे में बरेली की अनिका वर्मा ने स्वर्ण, लखनऊ की नायरा

आतिफ ने रजत, चंदौली की संतोषी पटेल ने कांस्य जीता। फ्रेशर सब जूनियर बालक पूमसे में

लखनऊ के आशुतोष शर्मा ने स्वर्ण व सिद्धार्थनगर के समर वर्मा ने रजत व लखनऊ के कृष्णम

ने कांस्य पदक जीता।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story