तैराकी : अमेठी के अर्थव ने स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ के अखिलेश को दी मात, गौतमबुद्धनगर के क्षितिज ने भदोही के विश्वनाथ को हराया
लखनऊ, 13 जुलाई (हि.स.)। साई लखनऊ में प्रदेश
स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हई। इसमें विभिन्न 26 प्रकार की प्रतियोगिताएं
आयोजित हुई, जिसमें तैराकों ने जमकर उत्साह दिखाया। शनिवार को गौतमबुद्धनगर के तैराकों ने सर्वाधिक उपलब्धि हासिल किये। 800 मीटर फ्री स्टाइल में अमेठी
के अर्थव सिंह ने स्पोर्टस हास्टल लखनऊ के अखिलेश यादव को मात दे दी।
वहीं वहीं दूसरे वर्गमें गौतमबुद्धनगर के क्षितिज
ने 10मिनट 12.29 सेकेंड में 800 मीटर तैराकी कर भदोही के 10 मिनट 29.34 सेकेंड में तैराकी पूरी करने वाले
विश्वनाथ को हरा दिया। वहीं बालिका वर्ग में गौतमबुद्धनगर की नाव्या सिंह ने कुशीनगर
की अंकिता चौहान को हरा दिया।
100 मीटर बैक स्ट्रोक पुरुष वर्ग में गौतमबुद्धनगर
के वेदांत ने बरेली के गौतम शाह को मात दे दी। वहीं महिला वर्ग में अंबेडकरनगर की धनन्या
ने गौतमबुद्धनगर की अदेह गुप्ता को हरा दिया। इसी स्टाइल के दूसरे वर्ग में पुरुष वर्ग
में भदोही के शिवकांत ने स्पोर्टस कालेज सैफई के अमरजीत को हराकर बढ़त बना ली। वहीं
महिला वर्ग में झांसी की जिया यादव ने गौतमबुद्धनगर के आर्षिया को मात दी।
200 मीटर आईएम पुरुष वर्ग में गोरखपुर के अभिषेक
कन्नौजिया ने गौतमबुद्धनगर के आदित्य को हराया। वहीं महिला वर्ग में अम्बेडकरनगर की
धनन्या ने मिर्जापुर की अर्चना को मात दी। 50 मीटर फ्री स्टाइल में बरेली के गौतम शाह
ने गौतमबुद्धनगर के वेदांत को हराया। महिला वर्ग में स्पोर्टस कालेज लखनऊ की शीतल निषाद
ने देवरिया की दीपशिक्षा को मात दे दी। दूसरे 50 मीटर फ्री स्टाइल में अमेठी के अथर्व
ने स्पोर्टस हास्टल लखनऊ के कृष्णा यादव को हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।