स्वीमिंग चैंपियनशिप : गौतमबुद्धनगर के तैराकों ने दिखायी प्रतिभा, कुशीनगर रहा दूसरे नम्बर पर

WhatsApp Channel Join Now
स्वीमिंग चैंपियनशिप : गौतमबुद्धनगर के तैराकों ने दिखायी प्रतिभा, कुशीनगर रहा दूसरे नम्बर पर


लखनऊ, 16 जुलाई (हि.स.)। सब जूनियर और जूनियर स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप का

मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन भी प्रदेश के तेरह खिलाड़ियों ने अपने पुराने रिकार्ड

तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अर्जुन

अवार्डी सुहास एलवाई मौजूद थे और उन्होंने प्रतिभाशाली तैराकों को पुरस्कृत किया।

इस प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के तैराक 474 अंक अर्जित

कर प्रदेश में अव्व्ल रहे। वहीं 244 अंक के साथ कुशीनगर के तैराक दूसरे नम्बर पर तथा

स्पोर्टस हाॅस्टल लखनऊ के तैराकों ने 165 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। हापुड़,

एएमयू, बिजनौर, प्रयागराज, सीतापुर, लखीमपुरखीरी और रायबरेली के तैराक फिसड्‌डी साबित

हुए और ये एक अंक भी हासिल नहीं कर सके। वहीं लखनऊ के तैराकों को 61 अंक, मुरादाबाद

35 अंकर भदोही 149 अंक, कानपुर 61 अंक बुलंदशहर को 85, साइ स्पोर्ट्स सेंटर लखनऊ के

140 अंक, गाजियाबाद के 145 अंक और देवरिया के तैराकों को 64 अंक मिले। अयोध्या को

48 अंक, गोरखपुर को 28 अंक, झांसी को 33 अंक मिले। तैराक के विभिन्न विधाओं में सम्पन्न

प्रतियोगिताओं में अंबेडकरनगर की धान्या ने पांच गोल्ड हासिल किए। पुरुष वर्ग में

गौतमबुद्धनगर के क्षितिज ने चार गोल्ड और एक सिल्वर, अमेठी के अथर्व ने पांच गोल्ड,

कुशीनगर के पियूष कन्नौजिया ने दो गोल्ड और

दो सिल्वर, अयोध्या के मानस सिंह ने तीन गोल्ड हासिल किए। वहीं महिला वर्ग में धान्या

के अलावा झांसी की जिया यादव ने चार गोल्ड, एक सिल्वर, सांची तिवारी ने चार गोल्ड,

एक सिल्वर हासिल किया, जबकि बुलंदशहर की आरोही ने तीन गोल्ड जीते।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story