राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए यूपी के सितारों को आईपीएल मौका
- समीर रिजवी और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं के पास टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का अच्छा मौका
कानपुर, 16 मार्च (हि.स.)। इस साल के मध्य में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में आयोजित होने वाले आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में बदलाव की संभावना लगभग नहीं के बराबर दिखायी दे रही है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि भारतीय टीम में सभी स्थानों के लिए पहले से तय दावेदारों की भरमार है। बाकी बचे-कुचे खिलाड़ियों को आस बची है, जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जो क्रिकेटरों को एक अच्छा अवसर प्रदान करने में सहायक हो सकता है।
आईपीएल के नए संस्करण में उत्तर प्रदेश के नौ क्रिकेटरों को भी उम्मीद होगी जोकि 22 मार्च से शुरू होने वाली कैश लीग में असाधारण प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं। यूपी के इन खिलाड़ियों को भले ही विश्व कप के लिए नहीं चुना गया हो, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम इंडिया के भविष्य के टी-20 के लिए निश्चित रूप से विचार किया जा सकता है।
मेरठ के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अलीगढ़ के स्पिनर पीयूष चावला दोनों से इस आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से मौका नहीं मिल सकता है, यह पूरी तरह से कहा नहीं जा सकता। भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखायी देंगे।
वहीं, कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और टीम इंडिया के नए मैच फिनिशर रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का टिकट मिलना तय माना जा रहा है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं। इस प्रारूप में, कानपुर के कुलदीप को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ विश्व कप के लिए स्पिनर के रूप में पहली पसंद होने की उम्मीद है। तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से ठीक पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को धर्मशाला बुलाया गया था। देखा जा रहा है कि रिंकू सिंह एक फिनिशर के रूप में अपने आप का स्थापित करने में सफलता पाई है तो वहीं मेरठ के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी के पास टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा करने का अच्छा मौका है। रिजवी की स्पिन पर हावी होने की क्षमता के कारण उन्हे आईपीएल में मौका मिल सकता है। समीर रिजवी के अलावा, प्रदेश के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में आश्चर्यजनक रूप से शामिल किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।