राष्ट्रीय खेल स्पर्धा हेतु उत्तर प्रदेश रोल बाल टीम में मुरादाबाद के चार खिलाड़ियों का चयन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल स्पर्धा हेतु उत्तर प्रदेश रोल बाल टीम में मुरादाबाद के चार खिलाड़ियों का चयन










मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिला रोल बाल संघ मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि गोवा राष्ट्रीय खेल स्पर्धा हेतु जिले के चार रोल बाल खिलाड़ियों का भी चयन उत्तर प्रदेश रोल बाल टीम में हुआ है। मुरादाबाद के ओम शिवोम सैनी, गोविंद गौड़, सचिन सैनी और खेतन सैनी का टाप 06 खिलाड़ियों में चयन हुआ है।

उत्तर प्रदेश की रोल बाल टीम के कोच नियुक्त हुए जिला रोल बाल संघ मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने आज बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक गोवा में होने जा रहा है। इसमें देश भर से लगभग साथ हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय रोलबाल महासंघ के अंतर्गत राष्ट्रीय रोल बाल चैंपियनशिप का आयोजन 30 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक गोवा के मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम, मडगांव में होगा।

मुरादाबाद के खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला रोल बाल संघ के पदाधिकारियों व आरएसडी अकादमी के डायरेक्टर डाॅ. विनोद कुमार, डाॅ. जी कुमार, संजय मेहरोत्रा, संघ के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, रिम्पी सिंह, परमेश चरन, लियाकत अली, मोहित चौधरी, मयंक शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story