बरेली में 10वीं यूपी पैरा चैंपियनशिप का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ी किए गए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
बरेली में 10वीं यूपी पैरा चैंपियनशिप का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ी किए गए सम्मानित


बरेली, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित 10वीं यू.पी. राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का रविवार को समापन हुआ। इस दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 जिलों से आए पैरा एथलीट्स ने दमखम, अनुशासन और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के सहयोग से संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स की विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया।

समापन समारोह में यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल ने कहा कि निरंतर प्रतियोगिताओं और सही सहयोग से प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स का मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के कई पैरा खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे। समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। कोच, तकनीकी अधिकारियों और स्वयंसेवकों के योगदान को भी सराहा गया। आयोजन ने बरेली को प्रदेश में समावेशी खेल गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

Share this story