राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बिजनौर में 7 जनवरी से, 17 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बिजनौर में 7 जनवरी से, 17 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा


बिजनौर, 6 जनवरी (हि.स.) | उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में प्रथम बार राष्ट्रीय हैंडबाॅल चैम्पपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह आयाेजन कल 07 जनवरी से 10 जनवरी तक हाेगा। यह कार्यक्रम स्पीड हैंडबाॅल फेडेरेशन आफ इंडिया द्वारा स्पीड हैंड बाल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में होगा।

विवेक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला अधिकारी जसजीत कौर द्वारा किया जायेगा । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्पीड हैंडबाॅल चैम्पपियनशिप में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, केरला, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, पंजाब, चंडीगढ, उत्तरांचल, बिहार, गोआ, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश हिमाचल से महिला एवं पुरुष वर्ग की लगभग 31 टीमें आज शाम तक विवेक विश्वविद्यालय में पहुंच जायेगी।

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर समापन किया जायेगा। सभी टीमों के लगभग 500 महिला पुरुष खिलाडी खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था विवेक विश्वविद्यालय परिसर में की गई है | --------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story