उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-19 महिला एक दिवसीय टीम में पलक का चयन

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-19 महिला एक दिवसीय टीम में पलक का चयन


उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-19 महिला एक दिवसीय टीम में पलक का चयन


पलक में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेलने की पूरी क्षमता : मिर्जा दानिश आलम

मुरादाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी की कोच मिर्जा दानिश आलम ने बताया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी लेग स्पिन गेंदबाज पलक ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। बेहतरीन प्रदर्शन और निरंतर मेहनत के बल पर उनका चयन बुधवार काे उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-19 महिला एक दिवसीय टीम में हुआ है। कानपुर में 3 से 10 दिसंबर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर उनका चयन टीम में हुआ है। इनके चयन से शहर के खिलाड़ियों और परिवार में खुशी का माहौल है।

बुद्ध विहार निवासी सत्यपाल सिंह की बेटी पलक सिंह पांच सालों से क्रिकेट में अभ्यास कर रही हैं। मूलरूप से मेरठ निवासी परिवार दो साल से शहर में रह रहा है। वह एमपीएस क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करती है। उनका चयन रणजी ट्राफी के लिए यूपी अंडर-19 महिला एकदिवसीय टीम में हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद में 13 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है। पलक इससे पहले भी अंडर-19 टी20 और अंडर-23 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

पलक ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से माडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं। उनकी कोच मिर्जा दानिश आलम के निर्देशन में होती है। पलक ने कहा कि आज जो भी सफलता उन्हें मिली है, उसका पूरा श्रेय वह अपने कोच मिर्जा दानिश आलम को देना चाहती हैं। उन्होंने हमेशा सही तकनीक, खेल की बारीकियां समझाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पलक ने बताया कि कोच की मार्गदर्शन और प्रेरणा ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

पलक ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाना है। वह चाहती हैं कि आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व करें और मुरादाबाद, अपने माता-पिता तथा अपनी अकादमी का नाम पूरे देश में रोशन करें। अकादमी में पलक के चयन की खबर से खुशी का माहौल है। कोच और साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पलक में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेलने की पूरी क्षमता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story