4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते चार पदक
भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नगालैण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी तक 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने चार पदक अर्जित किए। इनमें जूडो खेल में 01 रजत और 02 कांस्य तथा एथेलेटिक्स में 01 रजत पदक प्राप्त हुआ। वहीं, बॉक्सिंग के मुकाबले में खिलाड़ी मलिका मोर ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर पदक की दावेदारी मजबूत कर ली है।
आज के विस्तृत परिणाम
जूडोः मंगलवार को जूडो खेल के मुकाबले में मप्र अकादमी की खिलाड़ी संध्या तिवारी ने .52 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, मोनिका चौधरी (रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय) ने -48 किग्रा भारग वर्ग में लवली पंजाब यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी श्वेता को पराजित कर कास्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार जूडो मुकाबले के -70 किग्रा भारवर्ग में आईईएस विश्वविद्यालय भोपाल की खिलाड़ी हरलीन कौर और लवली पंजाब यूनिवर्सिटी की ई. खेलांखब के मध्य खेला गया, जिसमें हरलीन कौर को लबली पंजाब यूनिवर्सिटी की ई. खेलांखब से परास्त होकर रजत पदक से सतुंष्ट होना पड़ा।
एथेलेटिक्स खेल के लांग जम्प इवेन्ट में 01 रजत पदक
वहीं, मंगलवार को एथेलेटिक्स के पुरूष वर्ग में लांग जम्प इवेन्ट के मुकाबले आयोजित किये गये। इस मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी कृष्णा शर्मा ने अपनी शारीरिक दक्षता का अच्छा प्रदर्शन कर 7.47 मी. की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कृष्णा चंडीगढ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के खिलाड़ी विष्णु एम. ने 7.63 मी. की लम्बी छलांग लगाते हुए प्रथम स्थान और पंजाब युनिवर्सिटी के खिलाड़ी जगरूप सिहं ने 7.30 मी लंबी छलांग लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मलिका मोर फायनल में प्रवेश कर सुनिश्चित किया पदक
इधर, मंगलवार को बॉक्सिंग खेल के मुकाबले में मप्र खेल अकादमी की खिलाड़ी मलिका मोर ने 48-50 किग्रा. भारवर्ग में सीएसआर यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी पूजा को 5-0 के स्कोर से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया। मलिका रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उसका फायनल मुकाबला 29 फरवरी को खेला जायेगा।
इसी तरह बॉक्सिंग के सेमीफायनल मुकाबले में अकादमी की खिलाड़ी आयुषी अवस्थी का 52 किग्रा. भारवर्ग में पीयूसी की खिलाड़ी लक्ष्मी से मुकाबला हुआ। मुकाबले में लक्ष्मी ने आयूषी अवस्थी को 4-1 के स्कोर से परास्त किया। आयूषी बरकत उल्लाह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
पुरूष वर्ग में अकादमी के खिलाड़ी सौरभ यादव (रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी) और जीकेयूटीएस के खिलाड़ी गगविंदर के मध्य खेला गया, जिसमें सौरभ यादव जीकेयूटीएस के खिलाड़ी गगविंदर से 3-4 के अंतर से परास्त हो गये। खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और खेल संचालक डॉ. रविकुमार गुप्ता ने उनका उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।