अंडर-16 क्रिकेट टीम के ट्रायल में 91 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
मुरादाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मुरादाबाद व संभल जिले के अंडर-16 वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का शनिवार को आईएफटीएम विश्वविद्यालय के मैदान में ट्रायल आयोजित किया। इसमें दोनों जिलों के 91 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा गया।
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि इन खिलाड़ियों को टीमों में बांटकर मैच आयोजित किए जाएंगे। मैचों के आधार पर 11 खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई जाएगी। डीएसए के संयुक्त सचिव बदरुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व खिलाड़ी प्रदीप टंडन व अमन लिट की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ। इस मौके पर मोहम्मद हसीन, जेपी सिंह आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।