भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल शोरफुल इस्लाम की जगह अनकैप्ड जाकर अली बांग्लादेश टीम में शामिल
नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की जगह अनकैप्ड बल्लेबाज जाकर अली को शामिल किया है।
शोरफुल इस्लाम को पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कमर में चोट लग गई थी और वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। भारत के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए बांग्लादेश की गेंदबाजी लाइनअप में अब तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद और खालिद अहमद शामिल होंगे। हालाँकि जाकर ने अभी तक कोई टेस्ट या वनडे नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने 2023 में एशियाई खेलों में डेब्यू करने के बाद से बांग्लादेश के लिए 17 टी20ई में भाग लिया है। उन्होंने 49 प्रथम श्रेणी मैचों में भी भाग लिया है, जिसमें 41.47 की औसत और चार शतक शामिल हैं।
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को चेन्नई में शुरू होने वाला है, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को कानपुर में शुरू होगा। दोनों मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र का हिस्सा हैं।
भारत दौरे के लिए बांग्लादेश टीम:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।