हरोली में पहला कब्बड्डी कप, एक लाख के 15 ईनाम

हरोली में पहला कब्बड्डी कप, एक लाख के 15 ईनाम
WhatsApp Channel Join Now


हरोली में पहला कब्बड्डी कप, एक लाख के 15 ईनाम




ऊना, 02 दिसम्बर(हि. स.)। हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हलेड़ा-बिलणा में दो दिवसीय पहला कब्बड्डी कप टूर्नामेंट 13 व 14 दिसंबर को करवाया जा रहा है। जिसमें करीब एक लाख 15 हजार के नकद ईनाम देकर विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी आयोजककर्ता हरजिंद्र सिंह व सतनाम सिंह विक्की ने दी। उन्होंने बताया कि संत बाबा श्रीराम सिंह जी और संत श्रीखुशी राम जी को समर्पित ये पहला कब्बड्डी कप जनसहयोग से आयोजित करवाया जा रहा है। जिससे युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने और खेलों के प्रति प्रेरित होने की सीख मिलेगी।

उन्होंने बताया कि नेशनल स्टाईल कब्बड्डी कप के ओपन मुकाबले में विजेता टीम को 61 हजार व उपविजेता टीम को 51 हजार का ईनाम दिया जाएगा। 60 किलो भार वर्ग में विनर टीम को 11 हजार और रनर टीम को 10 हजार रूपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जबकि 48 किलो भार वर्ग में विजेता को 6100 और उपविजेता को 5100 रुपए का ईनाम देकर सम्मानि किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट रेडर व बेस्ट डिफेंडर को भी 5100-5100 के ईनाम से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कब्बड्डी कप टूर्नामेंट की ओपनिंग 13 दिसंबर को होगी, जिसमें एसजीपीसी हिमाचल प्रदेश के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि 14 दिसंबर टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story