भुवनेश्वर में निकिता शर्मा के गोल्ड जीतने पर जिलावासियों को गर्व
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
ऊना, 28 दिसंबर (हि.स.)। उड़ीसा प्रदेश के भुवनेश्वर में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में हिमाचल प्रदेश की निकिता शर्मा ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। निकिता की इस उपलब्धि पर जिला सिरमौर सहित पूरे गिरिपार क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है। उनके पिता और परिवाजनों को बधाइयां देने का तांता लगा है।
निकिता ने इससे पहले अक्तूबर माह में चंडीगढ़ में भी गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही बीते वर्ष नवंबर माह में भी निकिता ने छत्तीसगढ के बिलासपुर में दूसरी नेशनल ओपन अंडर-23 सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 800 मीटर दौड़ में भी निकिता ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। राष्ट्रीय स्तर लगातार सफलता हासिल कर निकिता ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है और साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मानपुर की रहने वाली निकिता के पिता फकीर चंद शर्मा ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निकिता अपने कोच राकेश चौधरी की देखरेख में ऊना में ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़ रही है और वह दिन अब दूर नही जब वह देश के लिए मेडल जीतेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।