प्रयागराज डिवीजन और एनसीआर मुख्यालय फाइनल में

प्रयागराज डिवीजन और एनसीआर मुख्यालय फाइनल में
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज डिवीजन और एनसीआर मुख्यालय फाइनल में


-उमरे अंतर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता

प्रयागराज, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रयागराज डिवीजन और एनसीआर हेडक्वार्टर ने उत्तर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।

डीएसए मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले मैच में प्रयागराज डिवीजन ने झांसी डिवीजन को 2-1 से हराया। प्रयागराज डिवीजन की तरफ से पहले हाॅफ में सातवें मिनट में हुसैन ने और आठवें मिनट में शेरान अयूबी ने गोल किया। दूसरे हाॅफ में झांसी डिवीजन के मोहम्मद आरिफ ने गोल किया।

दूसरे मैच में एनसीआर हेडक्वार्टर ने झांसी वर्कशॉप को 1-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से एकमात्र गोल पहले हाॅफ के 32वें मिनट में प्रथम मिश्र ने किया। एनसीआर हेडक्वार्टर के संदीप यादव को शानदार डिफेंस के लिए उत्तर मध्य रेलवे के फुटबाल खिलाड़ी जेपी यादव ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story