अल्टीमेट खो खो: तेलुगु योद्धा के खिलाफ जीत चाहेगी गुजरात, चेन्नई क्विक गन्स का सामना राजस्थान वॉरियर्स से
कटक, 28 दिसंबर (हि.स.)। अल्टीमेट खो खो सीज़न 2 में शुक्रवार को कटक के इंडोर स्टेडियम में गुजरात जायंट्स का सामना तेलुगु योद्धा से होगा, जबकि चेन्नई क्विक गन्स का सामना राजस्थान वॉरियर्स से होगा।
भारतीय खो खो महासंघ द्वारा प्रचारित, अल्टीमेट खो खो पहले सीज़न में एक बड़ी हिट बन गई, जो टेलीविजन दर्शकों की संख्या के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी गैर-क्रिकेट लीग बनकर उभरी।
गुजरात जायंट्स फिलहाल दो मैचों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले मैच में मुंबई खिलाड़िज को 34-30 से हराया था और आगामी मुकाबले में भी वह वही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
गुजरात जायंट्स के कप्तान अक्षय भांगरे ने कहा, ''लीग में पिछले दो मैचों के बाद हमारी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. हालांकि, हम फिलहाल अंक तालिका पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, हम हर खेल को उसी रूप में लेना चाहते हैं जैसे वह आता है और उसी दृढ़ता और आत्मविश्वास के साथ हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
दूसरी ओर, चेन्नई क्विक गन्स फिलहाल दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के बाद पांच अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। चेन्नई क्विक गन्स के सूरज लांडे ने कहा कि उन्हें आगामी गेम में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।
लांडे ने कहा, ओडिशा जगरनॉट्स के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर उनके प्रशंसकों के सामने अच्छा खेलने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और इससे हमें आगामी मैच में मदद मिलेगी। हमने पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान वॉरियर्स के खिलाफ भी ऐसा ही करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।