उधमपुर तथा भद्रवाह की टीमों ने मैच जीत कर किया अगले दौर में किया प्रवेश
कटड़ा, 9 मार्च (हि.स.)। कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। शनिवार को उधमपुर व भद्रवाह की टीमों ने अपने-अपने पुल के मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार सुबह एनवीसीसी उधमपुर तथा यूनाइटेड क्रिकेट क्लब जम्मू की टीमों के मध्य मैच हुआ। इससे पहले यूनाइटेड क्रिकेट क्लब जम्मू की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब जम्मू की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए। बल्लेबाज आसिफ ने 22 गेंद में 26 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे तो वही नासिर ने 17 गेंद में 20 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।
एनवीसीसी उधमपुर की टीम की ओर से गेंदबाज गौरव खजूरिया ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि अंकुश ने चार ओवर में 19 रन लेकर दो विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनवीसीसी उधमपुर की टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 131 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एनवीसीसी उधमपुर की टीम की ओर से गौरव खजूरिया ने 39 वालों में 38 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे और नाबाद रहे।
इसी तरह दीक्षांत ने 21 गेंद में 30 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल थे। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब जम्मू की ओर से गेंदबाज कुलदीप ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जबकि फारूक ने दो ओवर में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वही एनवीसीसी उधमपुर के ऑलराउंडर खिलाड़ी गौरव खजुरिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 38 रन बनाने के साथ ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस मौके पर आयोजकों द्वारा ऑलराउंडर खिलाड़ी गौरव खजुरिया को 2100 रुपए नगद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
दूसरा मैच किंग 11 शाहपुर हिमाचल प्रदेश तथा रैना क्रिकेट क्लब भद्रवाह की टीमों के मध्य हुआ। भद्रावाह की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पहले किंग्स 11 शाहपुर हिमाचल प्रदेश की टीम में टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम मात्र 95 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना क्रिकेट क्लब भद्रवाह की टीम ने 11 ओवर एक गेंद में चार विकेट खोकर 96 रन बनाकर यह मैच छह विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। रैना क्रिकेट क्लब भद्रवाह की टीम की ओर से बल्लेबाज विकास दीक्षित ने 15 गेंद में 20 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। वहीं किंगस 11 शाहपुर हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से गेंदबाज भानु ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वही रैना क्रिकेट क्लब भद्रवाह की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ध्रुव सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 12 रन बनाने के साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस मौके पर आयोजकों द्वारा ऑल राउंडर खिलाड़ी ध्रुव सिंह को 2100 रुपए नकद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।