दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ


मुरादाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ, जिसमें बालक वर्ग की प्रतियोगिता अब्बास इंटर काॅलेज तथा बालिका वर्ग की हैबिट मुस्लिम इंटर काॅलेज में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौमान जलील, अब्बास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आफताबुद्दीन तथा मौलाना आजाद मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रहमत बी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर, पूर्व मंडलीय क्रीडा सचिव जीवन सिंह, शमशाद हुसैन, श्यामवीर सिंह, आफताब आलम, मेहंदी हसन, सचिन चौधरी, सुमित शर्मा, अर्जुन सिंह, विजय सिंह चौहान, राजपाल सिंह, नासिर हुसैन, भास्कर राघव, ज्योति शर्मा, दीपशिखा आदि शिक्षक/ शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। चयनकर्ता का दायित्व कुलदीप कुमार, कुमारी रेखा, गीतांजलि दक्ष तथा स्वाति राठी ने निभाया।

मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर ने प्रतियोगिता का परिणाम बताते हुए बताया कि बालिका वर्ग अंडर 14 वर्ष आर्य कन्या इंटर कालेज ने रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कालेज संकुल को हराकर विजेता बनी बालिका वर्ग अंडर 17 में रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कालेज में आयुष इंटर कालेज दलपतपुर संकुल को हराकर विजई रहा जबकि अंदर-19 बालिका वर्ग में आर्य कन्या इंटर काॅलेज ने विजय हासिल की। वहीं बालक वर्ग में अंडर 17 बालक वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिलारी ने मदन स्वरूप इंटर काॅलेज हरियाना को हराकर विजेता बना जबकि अंदर-19 के मुकाबले में आकांक्षा विद्यापीठ इंटर काॅलेज डीएसएम इंटर काॅलेज कांठ को हराकर विजेता बना। प्रतियोगिता का संचालन अब्बास इंटर काॅलेज के खेल प्रभारी शमशाद हुसैन ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story