ट्रिपल आईटी खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
--पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने विजयी टीम को किया पुरस्कृत
--21 ट्रिपल आईटी के 1563 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रयागराज, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद द्वारा झलवा परिसर में आयोजित छठी इंटर आईआईआईटी खेल महोत्सव का बड़े उत्साह और सफलता के साथ समापन हुआ जिसमे देश के 21 ट्रिपल आईटी से 1563 प्रतिभागियों ने एक दर्ज़न से अधिक खेलो का हिस्सा बने।
ट्रिपल आईटी के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बुधवार को बताया कि चार दिनों के उत्सव का समापन समारोह मुख्य स्टेडियम में मंगलवार रात्रि में हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने विजयी टीम को पुरस्कार वितरण किये। विशिष्ट अतिथि डॉ. यू.के. मिश्रा एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों के जीवन में खेल के महत्व पर बल दिया तथा विजेता टीम को ट्राफियां प्रदान की।
डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि उत्कृष्ट सहनशक्ति का प्रदर्शन करते हुए ट्रिपल आईटी कुरनूल ने 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद कांचीपुरम और ऊना रहे। 1500 मीटर दौड़ में उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ कुरनूल ने पुरुष वर्ग में अपना दबदबा जारी रखा, उसके बाद ऊना और कांचीपुरम का स्थान रहा। ट्रिपल आईटी धारवाड़ ने महिलाओं की 3000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया, जबकि कांचीपुरम और रांची दूसरे स्थान पर रहे।
इसी प्रकार महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में ट्रिपल आईटी धारवाड़ विजयी हुआ, कांचीपुरम और कोटा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ट्रिपल आईटी इलाहाबाद पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे, उसके बाद कांचीपुरम और ऊना रहे। महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में धारवाड़ ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा, उसके बाद कांचीपुरम और रांची का स्थान रहा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पुरुषों की लम्बी कूद में कांचीपुरम ने पहला और दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपना दबदबा बनाया। पुरुष ऊंची कूद में कांचीपुरम ने शीर्ष स्थान हासिल किया। महिलाओं की ऊंची कूद में कांचीपुरम ने पहला स्थान हासिल किया। भाला फेंक स्पर्धा में मणिपुर विजयी हुआ। ट्रिपल आईटी रांची ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। शॉटपुट स्पर्धा में कुरनूल चैम्पियन बनकर उभरा। छात्र मामलों के डीन प्रो.रणजीत सिंह ने स्पोर्ट्स मीट की सफलता और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन छात्र समन्वयक हर्ष और निमिष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।