अंपायर को डराने-धमकाने के आरोप में टॉम कुरेन पर लगा चार बीबीएल मैचों का प्रतिबंध

अंपायर को डराने-धमकाने के आरोप में टॉम कुरेन पर लगा चार बीबीएल मैचों का प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
अंपायर को डराने-धमकाने के आरोप में टॉम कुरेन पर लगा चार बीबीएल मैचों का प्रतिबंध


लंदन, 22 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरेन को मैच से पहले हुए विवाद में अंपायर को डराने-धमकाने का दोषी पाए जाने के बाद चार बिग बैश लीग (बीबीएल) मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, हालांकि सिडनी सिक्सर्स प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा।

कुरेन पर 11 दिसंबर को लाउंसेस्टन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिक्सर्स के मैच से पहले एक घटना के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत लेवल 3 के अपराध का आरोप लगाया गया था।

सीए के अनुसार, कुरेन ने अभ्यास रन-अप पूरा किया और वॉर्म-अप के दौरान पिच के एक हिस्से पर दौड़े, इसके बाद अंपायर ने मौखिक रूप से उन्हें दोबारा ऐसा न करने का निर्देश दिया था।

सीए ने कहा कि कुरेन एक और अभ्यास रन-अप पूरा करने के लिए पिच के दूसरे छोर पर चले गए, जिससे अंपायर उन्हें रोकने के प्रयास में स्टंप के बगल में आकर खड़े हो गए। लेकिन कुरने नहीं माने।

सीए के बयान में कहा गया, अंपायर ने कुरेन को पिच से दूर जाने का इशारा किया। इसके बाद कुरेन ने अभ्यास रन-अप करने का प्रयास किया और सीधे अंपायर की ओर तेजी से दौड़ने का प्रयास किया, जो कुरेन के सामने गेंदबाजी क्रीज पर खड़े थे। इसके बाद टकराव से बचने के लिए अंपायर को अपने दाहिनी ओर हटना पड़ा।

कुरेन ने आरोप का विरोध किया, लेकिन बाद में उन्हें चार मैच के प्रतिबंध के बराबर चार निलंबन अंक जारी किए गए। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सिक्सर्स के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

कम किए गए बीबीएल नियमित सीज़न में चार मैचों का प्रतिबंध महत्वपूर्ण है, जहां टीमें प्रत्येक में 10 मैच खेलती हैं। सिडनी सिक्सर्स के प्रमुख राचेल हेन्स ने कहा कि क्लब कुरेन के लिए सख्ती से समर्थन प्रदान करते हुए मंजूरी की अपील करेगा, जिन्होंने सिक्सर्स की छह विकेट की जीत में चार ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लेकर हरिकेंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने कहा, टॉम और क्लब का कहना है कि टॉम ने जानबूझकर किसी मैच अधिकारी को नहीं डराया, और कानूनी सलाह पर, हम फैसले के खिलाफ अपील करने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम इस अवधि के दौरान टॉम का समर्थन करेंगे और उसके मैदान पर लौटने का इंतजार करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story