गुरुवार से शुरू होगा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

गुरुवार से शुरू होगा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट
WhatsApp Channel Join Now
गुरुवार से शुरू होगा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट




















- यूपीसीए के निदेशक व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 22 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बुधवार को बताया कि यूपीसीए की ओर से अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार 23 मई से प्रारंभ होगा। 4 दिवसीय टूर्नामेंट में रामपुर, संभल, अमरोहा व मुरादाबाद की टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन मुरादाबाद के आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर किया जाएगा।

विजय गुप्ता ने आगे बताया कि टूर्नामेंट के दौरान यूपीसीए की ओर से चयनकर्ता आकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे। इस टूर्नामेंट से चुने गए खिलाड़ियों को जोन की टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपीसीए ने अली मुतर्जा को चयनकर्ता, अमित वर्मा व राहुल सिंह को अंपायर नियुक्त किया है। इंटर जोनल टूर्नामेंट से प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story