दौलत हुसैन के तीन प्रशिक्षु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित
प्रयागराज, 18 सितम्बर (हि.स.)। दौलत हुसैन क्रिकेट अकादमी के तीन प्रशिक्षुओं अहमर अख्तर, मोहम्मद हम्माद एवं अहमद वैज का चयन सीआईएससीई राष्ट्रीय विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए प्रदेशीय टीम में हुआ है।
दौलत हुसैन अकादमी के प्रशिक्षक मोहम्मद रिजवान के अनुसार अहमदाबाद में 27 से 30 सितम्बर तक आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बिशप जानसन स्कूल के छात्र मिन्हाजपुर निवासी अहमर अख्तर और लखनऊ में 3 से 7 अक्टूबर तक होने वाली अंडर-14 राष्ट्रीय विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए करबला निवासी एसजेसी के छात्र मोहम्मद हम्माद और करेली निवासी बीएचएस के छात्र अहमद वैज का चयन हुआ है।
इनके चयन पर दौलत हुसैन कॉलेज के प्रधानाचार्य जमीलुर्रहमान, अकादमी के अध्यक्ष सैयद मो. शहाब, उपाध्यक्ष शाहिद अस्करी, सचिव चौधरी सईद अहमद, देवेश मिश्र, मनीष यादव, जावेद अहमद आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।