राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला की 45 सदस्यीय टीम पटना रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला की 45 सदस्यीय टीम पटना रवाना


सहरसा, 18 जुलाई (हि.स.)।

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला की 45 सदस्यीय टीम गुरुवार को पटना रवाना हुई। टीम रवानगी के मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा की बहुत दोनों के बाद इस तरह की टीम तैयार हो पाई है।

टीम को तैयार करने में जिला एकलव्य के कोच रोहित राज,मध्य विद्यालय केदली पट्टी,नवहट्टा में शारीरिक शिक्षा शिक्षक धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। जिस तरह से बच्चों को प्रशिक्षित किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी कम से कम 10 मेडल जरूर लेंगे। जिला एथलेटिक्स टीम के पटना रवानगी के मौके पर नगर निगम के उपमेयर सह उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ उमर हयात गुड्डू ने कहा कि निश्चित रूपेण टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

हमारी तरफ से सभी खिलाड़ियों को शुभकामना है।साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि आप अधिक से अधिक मेडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित करवाएंगे।इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ सचिव श्री धोनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में तीन शारीरिक शिक्षा शिक्षक सहित एकलव्य के कोच को ऑफिशियल के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने चयनित किया है।जिसमें रोशन सिंह धोनी, धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट, राज किशोर गुप्ता एवं रोहित राज शामिल है।ज्ञात हो कि पटना में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला टीम के रवानगी के मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष दिवाकर सिंह ,जिला तैराकी संघ अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष मनीषा रंजन, जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल,जिला साइकलिंग संघ अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष, जिला रस्साकशी संघ अध्यक्ष विप्लव रंजन, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह,डॉ गणेश कुमार, डॉ रजनीश रंजन,डॉ राजेश कुमार सिंह,विजय गुप्ता, जिला योग संघ के सचिव अमन कुमार सिंह ,जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव अंशु मिश्रा, जिला डोजबॉल संघ के सचिव मुरली यादव,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजा रणवीर सिंह,पूर्व खिलाड़ी दीपक कुमार,आकाश भारद्वाज,कुणाल चौधरी राहुल क्षत्रिय आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामना देकर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story