भारत में डिसएबिलिटी क्रिकेट को बढ़ाने के लिए जय शाह को धन्यवाद : डीसीसीआई सचिव रविकांत

जयपुर(राजस्थान), 09 जून (हि.स.)। भारत में विकलांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह के समर्थन, प्रतिबद्धता के साथ आधिकारिक जर्सी और अन्य सहयोग के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रविकांत चौहान ने धन्यवाद किया है।
इस वक्त भारतीय पुरुष मिक्स्ड डिसएबिलिटी क्रिकेट टीम 21 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही आगामी सात मैचों की टी20आई सीरीज के लिए जयपुर में अभ्यास कर रही है।
रविकांत चौहान ने कहा, “भारत में डिसएबिलिटी क्रिकेट पिछले 40 वर्षों से खेला जा रहा है, लेकिन आज से पहले किसी तरह का कोई समर्थन नहीं मिलता था, लेकिन जैसे ही जय शाह बीसीसीआई के सचिव बने, उन्होंने हमारी मेहनत को देखा और हमारी बात सुनी। आज भारतीय टीम लॉर्ड्स में खेलने के लिए तैयार है और इसका पूरा श्रेय जय शाह जी को जाता है।” उन्होंने आगे कहा कि, “अब बीसीसीआई हमारी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रख रही है, जिसके सहयोग से भारत इंग्लैंड के खिलाफ मिक्स्ड डिसएबिलिटी क्रिकेट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई ने टीम की तैयारी के लिए कुकाबुरा गेंदें भी उपलब्ध कराई हैं और हमें उम्मीद है कि भविष्य में आईसीसी भी हमें समर्थन प्रदान करेगा।”
भारतीय टीम के कप्तान रविंद्र गोपीनाथ शांते ने कहा, “भारतीय जर्सी पहनकर लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर खेलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है। यह क्षण बीसीसीआई सचिव जय शाह सर के समर्थन की वजह से ही आया है। हम इसका पूरा उपयोग करेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश को गौरवान्वित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
उपकप्तान वीरेंद्र सिंह ने कहा, “डीसीसीआई की मेहनत और बीसीसीआई के समर्थन से हमें एक नई पहचान मिली है। हम अब खुद को मूल्यवान महसूस कर रहे हैं, और विश्व मंच पर खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
फिलहाल मुख्य कोच रोहित झालानी के नेतृत्व में टीम जयपुर के जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में नेट्स में खूब पसीना बहाने के साथ ही सीरीज जीतने की रणनीति बनाने में लगी हुई है।
प्रशिक्षण के बारे में मुख्य कोच रोहित झालानी ने कहा, “यह प्रशिक्षण शिविर हमारी तैयारी के लिए बेहद अहम है। खिलाड़ी पूरी तरह से समर्पित हैं और इंग्लैंड के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।”
लीग के दौरान खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबले इंग्लैंड के मुख्य क्रिकेट कैलेंडर में शामिल मुकाबलों के साथ आयोजित किए जाएंगे। जो विकलांग खिलाड़ियों को समानता और सम्मान दिलाने का एक मजबूत संदेश होगा। दर्शन इसका सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
टी20आई सीरीज़ कार्यक्रम:
- शनिवार, 21 जून पहला टी20आई (टॉनटन), शाम 6:30 बजे
- सोमवार, 23 जून दूसरा टी20आई (वर्म्सले), शाम 5:00 बजे
- बुधवार, 25 जून तीसरा टी20आई (लॉर्ड्स), दोपहर 3:30 बजे
- शुक्रवार, 27 जून चौथा टी20आई (वॉर्सेस्टर(, शाम 5:00 बजे
- रविवार, 29 जून पांचवां टी20आई (वॉर्सेस्टर), दोपहर 2:30 बजे
- मंगलवार, 1 जुलाई छठा टी20आई (ब्रिस्टल), दोपहर 2:00 बजे (डबल हेडर)
- गुरुवार, 3 जुलाई सातवां टी20आई (ब्रिस्टल), शाम 6:30 बजे
भारतीय टीम:
- रविंद्र गोपीनाथ सान्ते (कप्तान) (पी)
- वीरेंद्र सिंह (उपकप्तान) (बधिर)
- राधिका प्रसाद (पीडी)
- राजेश इरप्पा कन्नूर (पीडी)
- योगेंद्र सिंह (विकेटकीपर)
- नरेंद्र मंगोरे (पीडी)
- विक्रांत रविंद्र केनी (पीडी)
- साईं आकाश (बधिर)
- उमर अशरफ (बधिर)
- संजू शर्मा (बधिर)
- अभिषेक सिंह (बधिर)
- विवेक कुमार (बधिर)
- विकास गणेशकुमार (बौद्धिक विकलांगता - (आई)
- प्रवीण नैलवाल (आईडी)
- ऋषभ जैन (आईडी)
- तरुण (आईडी)
- माजिद मगरे (पीडी) (रिज़र्व)
- कुलदीप सिंह (बधिर) (रिज़र्व)
- कृष्णा गौड़ा (बधिर) (रिज़र्व)
- जितेन्द्र नागाराजू (पीडी) (रिज़र्व)
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा