टेनिस : सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन ने जीता बालिका युगल का खिताब

टेनिस : सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन ने जीता बालिका युगल का खिताब
WhatsApp Channel Join Now


टेनिस : सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन ने जीता बालिका युगल का खिताब


एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप

लखनऊ, 16 फरवरी (हि.स.)। एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने बालिका एकल खिताब जीता। अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित कमलेश शुक्ला टेनिस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालक एकल में पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख विजेता बने। बालिका युगल का खिताब उत्तर प्रदेश की सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन की जोड़ी ने जीता।

बालिका एकल के फाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की ही शुभी रंजन को 6-2, 6-0 से हराया। बालक एकल फाइनल में पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख ने उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह को 6-0, 7-6(7-4) से हराया। बालिका युगल फाइनल में उत्तर प्रदेश की सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन ने उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह व मध्य प्रदेश की अनाया राठी की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान (चेयरमैन, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट) सहित विशिष्ट अतिथि रजनीश जायसवाल (सीएमडी, मेट्रो जोन ग्रुप, इंदौर, मध्य प्रदेश) ने पुरस्कार वितरित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story