उप्र की सबजूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम में तेजस्वनी व दिव्या चयनित

- कोलकाता में 27 मई से एक जून तक 45वीं राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में टीम करेगी प्रतिभाग
प्रयागराज, 26 मई (हि.स.)। संगमनगरी की दो बालिका वॉलीबाल खिलाड़ी तेजस्वनी शुक्ला और दिव्या 27 मई से कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला ने देते हुए बताया कि शहर के दारागंज निवासी संतोष शुक्ला की पुत्री तेजस्वनी शुक्ला तथा अल्लापुर निवासी सत्य नारायण की पुत्री दिव्या का चयन (अंडर-16) उत्तर प्रदेश राज्य की सबजूनियर बालिका वॉलीबाल टीम में हुआ है। दोनों बालिका खिलाड़ी जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा हैं।
श्री शुक्ल ने बताया कि भारतीय वॉलीबाल महासंघ द्वारा 27 मई से एक जून तक आयोजित 45वीं सबजूनियर (बालक-बालिका) राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप जो इस वर्ष कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हो रही है, उसमें प्रयागराज की दोनों बालिका खिलाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य की वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व जिला वॉलीबाल संघ के चेयरमैन जॉर्डन.एच.नाथ, अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, बी.एच.जैदी, के.बी.एल.श्रीवास्तव, सी.पी.मिश्रा, योगेश यादव, प्रमोद राय, विजया सिंह, नीरज श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला, राजित राम शुक्ला आदि लोगों ने बधाइयां दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।