टीम इंडिया की जीत पर ग्वालियर में मना जश्न, तिरंगा लेकर झूमे प्रशंसक
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बोले- गौरवशाली क्षण
ग्वालियर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में रविवार की रात भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया। भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत के बाद शहर में जमकर जश्न मना। स्टेडियम से बाहर निकले प्रशंसक तिरंगा लेकर झूमने लगे। उन्होंने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए।
दरअसल, ग्वालियर में 14 साल बाद अंतररराष्ट्रीय मैच खेला गया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए इस मुकाबले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। मैच को देखने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य शहरों से भी लोग पहुंचे। दूसरे राज्यों से दर्शक यहां आए थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के लिए यह गौरवशाली क्षण है।
मैच का हाल
ग्वालियर में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया। इस तरह भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीन ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह ने लिटन दास (4) और परवेज (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वरुण चक्रवर्ती ने तौहीद को आउट किया। तौहीद 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। मयंक यादव ने डेब्यू मैच में महमुदुल्लाह (1) को पवेलियन भेजा। वरुण ने जेकर अली को क्लीन बोल्ड किया। कप्तान नजमुल शांतो 25 गेंद में 27 रन बनाकर वॉशिंगटन का शिकार बने। वरुण ने रिशाद हुसैन (11) को आउट करके मैच में तीसरा विकेट लिया। तस्कीन रन आउट हुए, जबकि हार्दिक ने शोरफुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड किया।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 7 गेंद में 16 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 14 गेंद में 29 रन बनाए। संजू सैमसन ने 19 गेंद में 29 रन बनाए। मेहदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद नीतीश राणा और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 52 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने मैच सात विकेट से अपने नाम किया। हार्दिक ने 16 गेंद में 39 और नीतीश ने 15 गेंद में 16 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।