नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक

नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक
WhatsApp Channel Join Now
नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक
















मुरादाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। नेशनल ताइक्वांडो की प्रतियोगिता में मुरादाबाद के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीत कर पीतलनगरी का नाम रोशन किया। वहीं उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर अपना दबदबा बनाया है। ताइक्वांडो मुरादाबाद के हेड कोच ताकि इमाम ने बताया कि इंडिया ताइक्वोंडल एसोसिएशन द्वारा जयपुर के एसएमएस स्टेडियम जयपुर में 6 से 9 फरवरी तक सब जूनियर कैडेट और जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद की टीम ने कोच वासित के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था वहीं उत्तर प्रदेश की टीम में मुरादाबाद के भी 3 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मुरादाबाद के तीनों खिलाड़ियों ने सब जूनियर भार वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसमें मोहम्मद असर्लन अंडर 41 किलो ब्रोंज मेडल, अरब तस्लीम अंडर 18 किलो ब्रोंज मेडल, काजी अयान अली अंडर 32 किलो सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

कोच ताकि इमाम ने बताया कि इस खुशी के मौके पर तीनों खिलाड़ियों को रामगंगा विहार स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति उत्तर प्रदेश सरकार के नामित सदस्य प्रदीप सक्सेना एडवोकेट और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार द्वारा 3 विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया, और खिलाड़ियों के कोच वासित और मुस्तफा की जम कर प्रशंसा की गई, इस अवसर पर मंडलीय ओलंपिक सचिव अजय पाठक हेड कोच ताकि इमाम ,अंकित , नोमान मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story