ओपन अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैपियनशिप में थापा ताइक्वांडो क्लब प्रथम

ओपन अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैपियनशिप में थापा ताइक्वांडो क्लब प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
ओपन अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैपियनशिप में थापा ताइक्वांडो क्लब प्रथम








- साई ताइक्वांडो अकेडमी दूसरे स्थान व एसएसवी ताइक्वांडो क्लब और चंदोसी ताइक्वांडो एकेडमी तीसरे स्थान पर

मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जिला ताइक्वांडो संघ मुरादाबाद के सचिव शाह्वेज अली ने बताया कि सोमवार को रामगंगा विहार स्थित आरएसडी स्पोर्ट्स अकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय ओपन अन्तर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें मण्डल के लगभग 12 स्कूलों व क्लब की टीमों के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमे आरएसडी अकेडमी मुरादाबाद, मैस्को पब्लिक स्कूल अमरोहा, विल्सोनिया कॉलेज पब्लिक स्कूल मुरादाबाद, सैंट मेरी स्कूल मुरादाबाद, समर वैली स्कूल मुरादाबाद, जीडीगो इंटर कालेज स्कूल अमरोहा आदि के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ आरएसडी अकेडमी के प्रबंधक डाॅ. विनोद कुमार द्वारा किया गया व समापन मुख्य अतिथि डाॅ. जी. कुमार, व मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. गौरव कुमार व जिला ओलंपिक सचिव डाॅ. अजय पाठक द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल्स व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर थापा ताइक्वांडो क्लब मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर साई ताइक्वांडो एकेडमी मुरादाबाद व तीसरे स्थान पर एसएसवी ताइक्वांडो क्लब अमरोहा व चंदोसी ताइक्वांडो क्लब चंदौसी पर रहे। निर्णायक मण्डल में अकमल खान, भानु प्रताप सिंह, निष्ठा, साक्षी, मोनिका, अर्जुन थापा, प्रियांशु, रोहित आदित्य, अश्वनी सक्सेना, शिवा त्यागी, कमियां, शशांक कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

Share this story