ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
WhatsApp Channel Join Now
ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया












- हिंदू माडल इंटर कालेज मुरादाबाद में ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा सम्पन्न

मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। हिंदू माडल इंटर काॅलेज में सोमवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के खान ताइक्वांडो एकेडमी, हिंदू माडल ताइक्वांडो एकेडमी, शिशु वाटिका ताइक्वांडो अकादमी, संकल्प ताइक्वांडो एकेडमी, मुस्तफा ताइक्वांडो एकेडमी, मुस्कान ताइक्वांडो एकेडमी आदि से लगभाग 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान परीक्षक के रूप में, मुस्तफा, मोहसिन, नोमान, अमन, वासित, मुस्कान वा मुख्य परीक्षक के रूम में मुरादाबाद के हेड कोच तकी ईमाम रहे, इस परीक्षा में खिलाड़ियों ने येलो बेल्ट से लेकर रेड वन बेल्ट तक भाग लिया।

कोच तकी ईमाम ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम- येलो बेल्ट कैफ, अंकुर, प्रत्याशा, अहमद रजा, शाहवाइज, ग्रीन बेल्ट - जैन अब्दुल्लाह, राधिका, शिवा राणा, अलिश्वा, आशीष, फाज़ ग्रीन बेल्ट जैन अब्दुल्लाह, राधिका, शिवा राणा, अलिश्बा, आशीष, फाज़, ग्रीन 1 बेल्ट- यश, शाहरान, विशु, अल्तमश, उदित, जेनिफर, जोहान, दानिश, शुषाग्र, अरब नूर, ब्लू बेल्ट - प्रिय लोधी, विद्या, यश, आदित्य रेड बेल्ट-कनक सैनी, भानू शर्मा रेड 1 बेल्ट-काज़ी अयान आदि रहे।

कोच तकी ईमाम ने बताया कि ब्लैक बेल्ट की परीक्षा देने से पहले 7 कलर बेल्ट को उत्तीर्ण करना होता हैं और हमारे जिले के लिए बड़े गर्व की बात है की ब्लैक बेल्ट परीक्षा के लिए कई खिलाड़ी जिले में तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story