अदाणी गुजरात जायंट्स में अपने आइडल्स के साथ खेलने की इच्छुक हैं तरन्नुम पठान

अदाणी गुजरात जायंट्स में अपने आइडल्स के साथ खेलने की इच्छुक हैं तरन्नुम पठान
WhatsApp Channel Join Now
अदाणी गुजरात जायंट्स में अपने आइडल्स के साथ खेलने की इच्छुक हैं तरन्नुम पठान


अहमदाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। एक दशक से भी अधिक समय तक सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बाद ऑफ-ब्रेक गेंदबाज बड़ौदा की तरन्नुम पठान अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स के हिस्से के रूप में वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

तरन्नुम अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और चाचा को देती हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर कहती हैं, “यह सब कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पिता और चाचा की तरफ से मिले भरपूर समर्थन से संभव हुआ है।”

डब्लूपीएल की नीलामी को अहम दिन बताते हुए वह बताती हैं कि तरन्नुम और उनका परिवार इससे जुड़े हुए थे। उनकी मां मुमताज बानो ने कहा, हमने सोचा कि उसे नहीं चुना जाएगा। फिर तरन्नुम ने हमें यह बताने के लिए फोन किया कि गुजरात जायंट्स ने उसे चुन लिया है। उसके पिता बहुत खुश थे। तरन्नुम ने कहा, ''मैं उम्मीद खो चुकी थी। फिर मेरे दोस्तों ने मुझे संदेश भेजना शुरू कर दिया लेकिन मैंने उन पर विश्वास नहीं किया। फिर मैंने अपने भाई से बात की, जिसने खबर की पुष्टि की। मेरे लिए सबसे खुशी की बात यह थी कि मैं गुजरात जायंट्स के लिए खेलने जा रही थी।

तरन्नुम ने कहा कि वह महान मिताली राज से भी सीखना चाहती हैं, जो गुजरात जायंट्स की मेंटर और सलाहकार हैं। बकौल तरन्नुम, “मैं मिताली राज और नूशिन अल खादीर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं उनसे बहुत कुछ सीख सकती हूं।”

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story