तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर डी गुकेश को दी बधाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर डी गुकेश को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर डी गुकेश को दी बधाई


चेन्नई, 22 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट विजेता बनने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए डी गुकेश को बधाई!'' महज 17 साल की उम्र में, उन्होंने फिडे कैंडिडेट्स में सबसे कम उम्र के चैलेंजर और जीत का दावा करने वाले पहले किशोर के रूप में इतिहास रचा है। विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ।''

17 वर्षीय गुकेश नई भारतीय शतरंज सनसनी बन गए हैं क्योंकि उन्होंने कनाडा के टोरंटो में आयोजित फिडे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है।

तमिलनाडु के शतरंज खिलाड़ी ने जापान के हिकारू नाकामुरा को ड्रॉ पर रोकने के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story