तैराकी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले मुरादाबाद के प्रतिभागी सम्मानित
मुरादाबाद, 02 नवम्बर (हि.स.)। गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल मुरादाबाद के तैराकी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इसमें सीबीएसई तैराकी जोनल प्रतियोगिता में दिशिता गौतम अंडर 11 में 50 मी. बटरफ्लाई में दो स्वर्ण पदक व 50 मी. इंडिविजुअल में रजत पदक प्राप्त किया। यश अग्रवाल ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक व 100 मीटर बटरफ्लाई में दो कांस्य पदक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनों प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि बताया सीबीएसई तैराकी जोनल चैंपियनशिप का आयोजन 18 अक्टूबर से एमजी विजन वर्ल्ड स्कूल में किया गया और हमारे दोनों प्रतिभागियों का चयन अब राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। यह प्रतिभागी 7 नवम्बर से 10 नवम्बर को सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इसका आयोजन सोनीपत हरियाणा के ऋषिकुल विद्यापीठ में किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में स्वर्ण पदक लाकर मुरादाबाद के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।