महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप : बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया, खत्म किया 10 साल से चले आ रहे जीत का इंतजार
शारजाह, 03 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराकर 2014 के बाद पहली बार आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है। बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में मात्र 15 रन खर्चते हुए दो विकेट झटके।रितु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 103 पर ही सिमट गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए बांग्लादेश ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। वहीं, राचेल स्लेटर को विश्व कप में स्कॉटलैंड की पहली गेंद फेंकने का सम्मान मिला, लेकिन वह कप्तान कैथरीन ब्राइस थीं, जिन्होंने पहला विकेट हासिल किया। कैथरीन ने मुर्शिदा खातून को 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया। 12वें ओवर में कैथरीन फ्रेजर ने 68 के कुल स्कोर पर शांति रानी को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 32 गेंदों में 29 रन पर बनाए। यहां से, बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। हालांकि बीच में शोभना मोस्टरी ने 36 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को 20 ओवर में सात विकेट पर 119 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
स्कॉटलैंड के लिए सास्किया होर्ले ने 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। होर्ले के अलावा कैथरीन ब्राइस, ओलिविया बेल और कैथरीन फ्रेजर ने 1-1 विकेट लिया।
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और हॉर्ले आठ रन पर आउट हो गईं। ब्राइस बहनों, कैथरीन और सारा ने धीमी शुरुआत की, लेकिन कैथरीन ने तीन गेंदों में दो चौके लगाकर स्कॉटलैंड को मुकाबले में बनाए रखा। छठे ओवर में 31 के कुल स्कोर पर कैथरीन को मारुफा एक्टर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कैथरीन ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए।
इसके बाद सारा ब्राइस और प्रियानाज चटर्जी ने अच्छी लय हासिल की और युवा शोर्ना एक्टर ओवर में 10 रन बनाए, इसके बाद 12वें ओवर में छह रन आए। 12वें ओवर की समाप्ति पर स्कॉटलैंड का स्कोर 03 विकेट पर 65 रन हो गया, जो बांग्लादेश से सिर्फ तीन रन पीछे था।
अगले ही ओवर में चटर्जी पांच रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद स्कॉटलैंड के विकेट नियमित विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। सारा ब्राइस 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।
नाहिदा अख्तर 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली पहली बांग्लादेशी महिला बनीं, उन्होंने सातवां और अंतिम विकेट लिया। नाहिदा के अलावा रितु मोनी ने 2 और मारुफा अख्तर, फहीमा खातून, राबिया खान ने 1-1 विकेट लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।