टी20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया, शतक से चूके पूरन

टी20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया, शतक से चूके पूरन
WhatsApp Channel Join Now
टी20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया, शतक से चूके पूरन


ग्रॉस आइसलेट, 18 जून (हि.स.)। निकोलस पूरन की शानदार 98 रनों की पारी और ओबेद मैकॉय के तीन विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज ने मंगलवार को (भारतीय समयानुसार) को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान पर 104 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने अजेय रहते हुए ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम को पता था कि अगर उन्हें इस विशाल लक्ष्य के सामने टिके रहना है तो उन्हें पांचवें गियर से ही शुरुआत करनी होगी। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी गेंद पर ही अकील हुसैन ने रहमानुल्लाह गुरबाज (0 रन 3) को चलता किया।

इसके बाद गुलबदीन नैब और सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने जोरदार बल्लेबाजी की और पावरप्ले के अंत में अफ़गानिस्तान का स्कोर 45/1 पर पहुंचा दिया। खेल के 7वें ओवर में गुडाकेश मोती ने नैब को (07) को चलता किया और यहां से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 10 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 66 रन हो गया।

इसके बाद अगले 6.2 ओवरों में अफगानिस्तान के बचे पांच विकेट भी गिर गए और पूरी टीम 16.2 ओवरों में 114 रनों पर सिमट गई। यह इस विश्व कप में अफगानिस्तान की पहली हार थी।

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 38 रन बनाए। जादरान के अलावा अजमतुल्लाह जजई ने 23, कप्तान राशिद खान ने 18 और करीम जन्नत ने 14 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने 3, अकील हुसैन और गुडाकेश मोती ने 2-2, आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले, पूरन की 98 रनों की तूफानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने मौजूदा मार्की इवेंट में पहली पारी का और टी20 विश्व कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत वाकई चौंका देने वाली थी। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अजमतुल्लाह ने ब्रेंडन किंग को चलता कर विंडीज को पहला झटका दिया। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन पलक झपकते ही अपनी गति बढ़ा ली। तीसरे ओवर में चार्ल्स ने तीन चौके लगाए, जिसके बाद पूरन ने अजमतुल्लाह उमरजई के एक ओवर में 36 रन (6, 5 नो बॉल, 5 वाइड बॉल, 0, 4 लेग बाई, 4, 6, 6) कूट डाले।

पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवीं बार है जब एक ओवर में 36 रन दिए गए हैं, और पुरुषों के विश्व कप में यह दूसरी बार है। इस जोड़ी ने छह ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन पहुंचा दिया। यह पुरुषों के टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।

आठवें ओवर में 102 के कुल स्कोर पर नवीन उल हक ने चार्ल्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। चार्ल्स ने 27 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 43 रन बनाए। 13वें ओवर में 135 के कुल स्कोर पर शाई होप 25 रन बनाकर गुलबदीन नैब का शिकार बने। कप्तान रोमन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी खेली और 199 के कुल स्कोर पर नैब का दूसरा शिकार बने। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 215 के कुल स्कोर पर पूरन रन आउट हो गए और केवल 2 रन से अपना शतक चूक गए। पूरन ने 53 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 8 छक्के की बदौलत 98 रन बनाए। रसेल 3 और शेरफेन रडरफोर्ड 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story