टी 20 मैच में थाईलैंड ने हिमाचल महिला टीम को दी सात विकेट से मात

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 01 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वीरवार को थाइलैंड की महिला व एच.पी.सी.ए. की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी 20 मैच खेला गया। इस अभ्यास मैच में थाइलैंड की टीम ने एच.पी.सी.ए. की टीम को 7 विकेट से हराया है।

थाइलैंड की टीम की कप्तान नरूईमोल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जबकि बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन बनाए। हिमाचल की ओर से कप्तान सुषमा वर्मा ने सर्वाधिक 42 रन, अहाना ने नाबाद 32 रन जबकि मोनिका, देवांशी व सोनल ने क्रमश: 19, 25 व 9 रन की पारी खेली। वहीं थाइलैंड की ओर से गेंदबाज चानिदा ने एक व ओनिचा ने एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम ने भी यह लक्ष्य अंतिम ओवर में पूरा किया।

थाइलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज नथाकान चांथम ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 68 रन व ननापत के 37 रनों की बदौलत थाइलैंड ने जीत दर्ज की। जबकि एच.पी.सी.ए. की ओर से गेंदबाज ज्योति, सोनल व नीना ने एक-एक विकेट हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story