स्वप्निल ने की शानदार बल्लेबाजी, चैंपियन लीग ने जीता मैच
लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डीविजन में चैंपियन लीग में मैनचेस्टर क्रिकेट क्लब को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में स्वप्निल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाये।
चैंपियन लीग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गवांकर 270 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पियूष कुमार ने शून्य पर आउट होकर टीम को निराश किया, लेकिन दूसरे क्रम के बल्लेबाज स्वप्निल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 चौकों की मदद से 107 रन बनाये। वहीं आशीष यादव ने 77 रन का योगदान दिया। आल राउंडर आशीष ने दो विकेट भी चटकाए। मैनचेस्टर की टीम 239 रन ही बना सकी और 31 रन से मैच हार गयी। सलामी बल्लेबाज आकाश जैन ने 93 रन का योगदान दिया। वहीं अजय कुमार ने 79 रन बनाये, जबकि पंकज और दीपक शून्य पर ही आउट हो गये। अनुदेश ने 16 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।