स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 टूर्नामेंट: एआरएसडी कॉलेज ने पीजीडीएवी को 3 विकेट से हराया

स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 टूर्नामेंट: एआरएसडी कॉलेज ने पीजीडीएवी को 3 विकेट से हराया
WhatsApp Channel Join Now
स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 टूर्नामेंट: एआरएसडी कॉलेज ने पीजीडीएवी को 3 विकेट से हराया


स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 टूर्नामेंट: एआरएसडी कॉलेज ने पीजीडीएवी को 3 विकेट से हराया


नई दिल्ली, 1 मई (हि.स.)। तुषार के ऑलराउंड खेल से आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज ने दूसरे स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज को तीन विकेट से हरा दिया।

पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर आर्यन दहिया (43 ) की बेहतरीन पारी की बदौलत 18.2 ओवर में 132 रन का स्कोर बनाया।

एआरएसडी कॉलेज की ओर से हितेश, अंकित और तुषार ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में एआरएसडी कॉलेज ने 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए और 3 विकेट से मैच जीत लिया। व्योम पुंज ने 24, सौरभ भंडारी ने 21 और तुषार ने 15 गेंदों में नॉटआउट 20 रन बनाए। आर्यन और सौरभ ने दो-दो विकेट झटके। एआरएसडी कॉलेज के तुषार को ऑलराउंड प्रदर्शन (नॉटआउट 20 रन और 2 विकेट) के लिये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story