सूर्यवंशी ने की धुआंधार बल्लेबाजी, ट्रंफ ने जीता मैच
लखनऊ, 27 मई (हि.स.)। काल डेक्थ्लान फ्लैक्स टी-20 कप के सेमी फाइनल ट्रंफ क्रिकेट एकेडमी ने यू.पी. टिम्बर को 27 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में ट्रंफ के बल्लेबाज ए. सूर्यवंशी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौका और दो छक्का की मदद से 37 बाल पर 53 रन बनाये।
ट्रंफ क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 156 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमन अली ने 41 रन का योगदान दिया। वहीं यश मात्र तीन रन पर आउट हो गये, जबकि ए. सूर्यवंशी ने 53 रन बनाये। यूपी टिम्बर की टीम निर्धारित ओवर में 129 रन ही बना सकी और टंफ ने 27 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज करन ने 26 रन का योगदान दिया। वहीं संकेत ने 54 बाल में 53 रन बनाये। रोहन ने 17 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।