सूर्यांश ने की शानदार बल्लेबाजी, हिन्दुस्तान फायर ने जीता मैच
लखनऊ, 16 फरवरी (हि.स.)। तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिन्दुस्तान फायर क्लब ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में सूर्यांश राय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाये।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर से पहले ही 37वें ओवर में 169 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल मात्र छह रन बनाकर आउट हो गये। वहीं सूरज ने पांच रन बनाया, जबकि अभय ने अपनी टीम में सर्वाधिक 62 रन बनाये। शिखर ने 44 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्तान फायर की टीम ने सात विकेट गवांकर 170 रन बना लिये और मैच को तीन विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज नमन मात्र चार रन पर आउट हो गये। सूर्यांश राय ने 12 चौका और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 96 रन बनाये। वहीं दिव्यांशु ने 32 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।