सुंदरम ने की शानदार बल्लेबाजी, द क्रिएट्स ने जीता मैच
लखनऊ, 28 जून (हि.स.)। सूरज प्रसाद सचान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने असरफी क्रिकेट क्लब को 140 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में सलामी बल्लेबाज सुंदरम दूबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौका और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 89 रन बनाये।
द क्रिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गवांकर 273 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सुंदरम ने अच्छी पारी खेली और 89 रन का योगदान दिया। वहीं अद्वितीय ने 44 रन बनाये, जबकि आलोक मौर्या मात्र दो रन पर आउट हो गये। फिरोज अहमद ने 37 रन का योगदान दिया। वहीं अमन शुक्ला मात्र 16 रन पर आउट हो गये। शिवांश तिवारी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 बाल पर 47 रन जड़ दिये। वहीं अशरफी क्रिकेट क्लब की टीम 133 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और द क्रिएटर्स 140 रन से मैच को जीत लिया। टीम के कप्तान आरिफ राजा ने अपनी टीम में सर्वाधिक 68 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।